

बीकानेर। जेल में बंद बंदिया द्वारा भागने का प्रयास करने और राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में केन्द्रीय कारागृह में प्रहरी अनिल कुमार ने हाजी,नूर,मो. सलाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वार्ड नम्बर 8 की बैरिक संख्या 30 की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित युवकों ने बैरिक के जंगले के नीचे दीवार की ईंटों को निकालकर बैरिक से बाहर निकलकर भागने का प्रयास किया। प्रार्थी के अनुसार आरोपित ने राजकार्य में बाधा,राजकीय संपति को लगभग 50 हजार का नुकसान पहुंचाने का कार्य किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।