बीकाणा में सावन की लगी झड़ी, मरुधरा व फसलों को फायदा तो मकानों को नुकसान
बीकानेर अबतक. 07 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर में लम्बी उमस व घुटन भरी गर्मी के बाद मेहरबां हुए इन्द्रदेव ने सावन की झड़ी लगा दी है, हालांकि हो रही बरसात इतनी अधिक भी नहीं है, किंतु प्रशासन की लापरवाही सडक़ों पर जगह-जगह तथा निचले हिस्सों में भरे बरसाती पानी से साफ नजर आ रही है। हालांकि आज यानी बुधवार को पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बरसात से आंशिक रात जरूर मिली है, किंतु आसमां अभी भी पूरी तरह से बादलों से घटाटोप है। जिसके चलते सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हो पाए है। रूक-रूककर आसमां से अमृत रूपी फुहारें बरस रही है।
लगातार हो रही बरसात व बादळवाही की वजह से बीकाणा के वातावरण में आद्र्रता बढक़र 77 प्रतिशत तक पहुंच गई है। आलम ये है कि गीले कपड़े तक नहीं सूख पा रहे है। मौसम सुहावना हो गया है तथा उस पर 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा मन व शरीर दोनों को सुकुन दे रही है। बीकानेर में लगी सावन की झड़ी ने ड्रेनेज व सीवर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां एक ओर मकान सूख नहीं रहे है। वहीं दूसरी ओर सडक़ों के किनारे जगह-जगह पड़ा बरसात का पानी तथा निचले हिस्सों में भरा पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पानी सूखे उससे पहले ही रिमझिम शुरू हो रही है। जिसकी वजह से आमजन को थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हुई है। किंतु हो रही रिमझिम से भूमिपुत्रों की बांछे खिली हुई है। भूमिपुत्रों की माने तो हो रही बरसात न केवल जमीं के लिए बल्कि फसलों तथा पेड़-पौधों के लिए भी अमृत सिद्ध हो रही है। ऐसे में इस बार बारानी क्षेत्र के किसानों को भी अच्छी फसल होने की उम्मीद है। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो मौसम का मिजाज इस सप्ताह इसी प्रकार का रहने वाला है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm