बीकानेर: मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नगदी समेट फरार हुए चोर
बीकानेर अबतक. 01 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हदां पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां एक मकान के ताले तोड़ चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस आशय की रिपोर्ट खारिया पातावतान निवासी पूराराम मेघवाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 30 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोड़ अन्दर घुसे तथा बक्से में रखे जेवरात जिनमें चार सोने की अंगूठी, रखड़ी, कानों के झूमके, चार जोड़ी चांदी की पायजेब, कंदोला, कड़ला तथा 90 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm