बीकानेर: रात को सोया जो कि सवेरे नहीं उठ पाया, पीबीएम का मामला
बीकानेर अबतक. 01 अगस्त
बीकानेर। रात को नींद में सोया युवक सवेरे नहीं उठ पाया। उसकी मौत हो गई। दरअसल, मामला पीबीएम अस्पताल का है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई मंगलाराम पुत्र लक्ष्मणराम ने सदर पुलिस थाने में दी है। मृतक नोखा निवासी मांगीलाल (40) पुत्र सुखाराम ब्राह्मण है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 31 जुलाई की रात को तकरीबन एक बजे पीबीएम अस्पताल में सोया था। जो कि सवेरे मृत मिला। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है।
15 वर्षीय किशोरी ने किया सुसाइड
बीकानेर अबतक. 01 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूल अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना देशनोक कस्बे की वार्ड 25 की है। जहां किरण पुत्री कालूराम ने रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गई। मृतका के चाचा बिशनाराम ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट पुलिस को दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm