राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे बीकानेर, दीक्षांत समारोह समेत अनेक कार्यक्रम में कर रहे है शिरकत
बीकानेर अबतक. 29 जुलाई
बीकानेर। राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को बीकानेर पहुंचे। नाल हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र की अगुवानी व स्वागत किया गया। इस मौके पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्तीश के गर्ग, स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार, पूर्व कुलपति राजुवास प्रो. एके गहलोत, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित आदि मौजूद रहे। नाल हवाई अड्डे से राज्यपाल कलराज मिश्र पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां वे इसी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह तथा अंगदान एवं प्रत्यारोपण संवाद तथा सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm