घर से बाहर खेलने के लिए निकले चार बच्चे तालाब में डूबे, चारों की मौत
बीकानेर अबतक. 29 जुलाई
बीकानेर। घर से बाहर खेलने के लिए निकले चार बच्चे तालाब में डूब गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जहां ये बच्चे तालाब में गहरे दलदल में फंसे मिले। दरअसल, मामला डीडवाना कुचामन जिले के केराप गांव का है। जहां यह हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कल देर शाम को केराप गांव निवासी भूपेश (13) पुत्र काशीराम लोहार, साहिल खां (14) पुत्र संजय खां, शिवराज (14) पुत्र गिरधारी लोहार, विशाल ढाका (14) पुत्र बलदेव राम जाट कल शाम को घर से बाहर खेलने के लिए निकले थे। जब बच्चे देर से नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इनकी तलाश की गई तो पता चला कि ये तालाब पर गए थे। रात को तालाब के पास पहुंचे तो इनकी चप्पलें बाहर पड़ी हुई थी। किंतु ये बच्चे कहीं नजर नहीं आए। इस पर पुलिस व प्रशासन को इत्तिला दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। जहां दो बच्चों को तालाब के दलदल से बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि इन चारों बच्चों के शव तालाब के दलदल मे फंसे हुए थे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm