बीकानेर:पति के बाद अब पत्नी भी पहुंची पुलिस थाने, ये है मामला…
बीकानेर अबतक. 25 जुलाई
बीकानेर। कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचे पति ने अपनी पत्नी व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाने के बाद अब पत्नी भी पति के खिलाफ पुलिस थाने पहुंच गई। दरअसल, श्रीरामसर निवासी धनराज पंवार ने अपनी पत्नी अभिलाषा व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद अब पत्नी चौतीना कुआं हाल सुदर्शना नगर पवनपुरी निवासी अभिलाषा ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक 23 जुलाई को पारीवारिक न्यायालय संख्या-2 में प्रकरण की तारीख पेशी पर गई थी। जहां तारीख पर उसका पति धनराज पंवार भी आया हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक तारीख भुगत दोपहर तीन बजे वह कोर्ट परिसर से बाहर निकली। आरोप है कि इसी दौरान पति ने उसको गालियां निकाली तथा देख लेने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान पति ने उसके साथ मारपीट की।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm