बीकानेर में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटा, करंट से दो भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 23 जुलाई
बीकानेर। शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दोनों मामा-बुआ के भाई है। पुलिस के मुताबिक करंट लगने से खारड़ा निवासी आसूराम जाट (25) पुत्र राजूराम तथा उसकी भुआ का बेटा कुचौर अगुणी निवासी मनोज जाट (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक आसूराम का भाई पूरबाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम लेकर आए। जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को आंधी व बरसात की वजह से 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर ट्रांसफार्मर की जाळी पर गिर गया था। दोनों मृतक युवक खेत में लाइन बदल कर स्वीच रूम की ओर आए। ग्रामीणों ने बताया कि स्वीच रूम में पहले से मौजूद पूरबाराम को करंट लगा। यहां दरवाजे को छूते ही आसूराम करंट की चपेट में आया और उसे छुड़वाने के लिए तुरंत उसे छू लेने पर मनोज को करंट लगा। करंट से दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm