बीकानेर: बम भोले, बम-बम महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय, सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी महादेव भक्तों की भीड़
बीकानेर अबतक. 22 जुलाई
बीकानेर। हमारे जीवन में साल में कई त्योहार आते है, हर दिन का विशेष महत्व व महात्म्य होता है। आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो भगवान शिव को प्यारा माह सावन आज से शुरू हो गया है। संयोग से सावन का पहला ही दिन महादेव का दिन यानी सोमवार को है।
सावन के पहले सोमवार को सवेरे से ही शिवालयों में दर्शन, पूजन-अर्चन व अभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीकानेर में शिवबाड़ी स्थित महादेव मंदिर की बात करें या फिर सूरसागर के निकट स्थित बारह महादेव मंदिर की। गली-मोहल्लों से लेकर गांवों तक स्थित शिवालयों में सवेरे से ही बम भोले, बम-बम महादेव, हर-हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही है। सावन के पहले सोमवार को लोगों ने व्रत रखा तथा परम्परागत रूप से शिवालयों में पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया। दूसरी ओर बीकानेर में श्रीकोलायत स्थित पवित्र कपिल सरोवर से जल लेकर आए कावडिय़ों ने अपने-अपने क्षेत्र स्थित शिवालयों में महादेव का कपिल सरोवर के पवित्र जल से जलाभिषेक किया तो भक् तों ने दूध, दही, घृत, शहद आदि से भी अभिषेक कर महादेव को प्रसन्न करने के लिए आक, धतूरा, विजया फलआदि का भोग लगाया। पूजन-अर्चन का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से शिवालयों में पूजन करने वालों का तांता लगा हुआ है। उधर सावन माह में झूलों का विशेष महत्व होने के कारण कई स्थानों पर झूले भी डाले गए है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm