बीकानेर छावनी क्षेत्र में एक जवान ने मौत को लगाया गले, तार से लगाई फांसी
बीकानेर अबतक. 22 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छावनी क्षेत्र में एक जवान ने सुसाइड कर लिया है। जवान ने टेलीफोन के तार से फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में नायक अजीत कुमार यादव शाम यूनिट के पावर हाउस में था। वहीं पर वह टेलीफोन का तार गले में बांध कर फांसी पर झूल गया। घटना शाम को करीब साढ़े पांच बजे की बताई जाती है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm