
बीकानेर: युवतियों को परेशान नहीं करने की बात कहीं तो मकान मालिक के साथ मारपीट
बीकानेर अबतक. 15 जुलाई
बीकानेर। किराए पर रह रही युवतियों को परेशान नहीं करने की बात कहने पर कुछ लोगों ने मकान मालिक की पिटाई कर डाली। इस आशय का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। भगवान पुरा बस्ती निवासी बुधाराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में युवतियां किराए पर रह रही है। जब उसने इन किराए पर रह रही युवतियों को परेशान नहीं करने की बात कहीं तो आरोप है कि आरोपी सुनील, हिमांशु, राहुल, ओमप्रकाश, आनन्द व बाबूलाल ने उसको डराया व धमकाया। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की। जिससे उनको चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm