बीकानेर: विश्व प्रसिद्ध मां करणी मंदिर की प्राचीन दीवार का निचला हिस्सा गिरा
बीकानेर अबतक. 15 जुलाई
बीकानेर। देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध प्राचीन चूहों वाली मां करणी मंदिर की दीवार का एक हिस्सा बीती रात को ढह गया। बीते दो दिनों से देशनोक में हो रही तेज बरसात की वजह से मंदिर की पुरानी दीवार का एक निचला छोटा सा हिस्सा अचानक ढह गया। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। उधर प्रशासन ने गिरी दीवार की सुध लेते हुए मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm