

बीकानेर: डिग्गी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 11 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में खेत में काम करते वक्त डिग्गी में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पिता ने छत्तरगढ़ थाने में दी है। चक 05 केकेएम डण्डी निवासी सम्पतराम बावरी की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र प्रभुराम खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह पानी लाने के लिए डिग्गी पर गया। जहां उसका पांव फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm