बीकानेर: पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर छीने पौने दो लाख रुपये, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 08 जुलाई
बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर पौने दो लाख रुपये छीनने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मुरलीधर व्यास नगर के जम्भेश्वर नगर निवासी राहुल विश्नोई पुत्र नथमल विश्नोई ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके पिता किसी काम से जा रहे थे। मुरलीधर व्यास नगर स्थित केम्ब्रिज स्कूल के निकट पहुंचने पर आरोपी राकेश, रवीना, जगमालाराम विश्नोई ने उनका रास्ता रोककर गालीगलौच करते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उनके पास 1.80 लाख रुपये छीन लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm