बीकानेर: कसाइयों की बारी में पत्थराव से माहौल तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात
बीकानेर अबतक. 08 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के कसाइयों की बारी क्षेत्र में बीती देर रात दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। एहतिहात के दौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कसाइयों की बारी में एक चौकी को लेकर दो पक्षों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। रविवार देर रात को एक ही समुदाय के दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए तथा एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी के दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई है। घटना की जानकारी मिलने के साथ कोतवाली थाना के एसएचओ परमेश्वर सुथार मौके पर पहुंचे। कोटगेट व नयाशहर थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया और देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर पुलिस ने दो पक्षों के लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। दोनों पक्षों को लेकर बीती देर रात कोतवाली थाने में वार्ताओं का दौर चला।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm