बीकानेर में कीटनाशक स्प्रे ने फिर ले ली एक और जान
बीकानेर अबतक. 05 जुलाई
बीकानेर। पेस्टीसाइड न केवल जमीन के लिए घातक है, बल्कि पेस्टीसाइड लोगों की जान भी ले रहा है। इसके बावजूद खेतों में पेस्टीसाइड के छिडक़ाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी जहर ने एक और जान ले ली है। दरअसल, मामला खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के चक 10 बीडी क्षेत्र का है। जहां कीटनाशक छिडक़ाव करते वक्त जहर चढऩे से एक जने की मौत हो गई। मृतक के पिता की ओर से इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी गई है। पुलिस के मुताबिक चक 10 बीडी स्थित युवक अपने खेत में कीटनाशक स्प्रे फसल पर कर रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको तुरंत खाजूवाला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसको बीकानेर रैफर कर दिया गया। जहां पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm