कोई धणीधौरी नहीं: 24 घंटे से भी अधिक समय से सडक़ पर खड़ा है ईंटों से भरा ये ट्रक
बीकानेर अबतक. 04 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में पिछले चौबीस घंटों से अधिक समय से ईंटों से भरा ट्रक मुख्य सडक़ के बीचोबीच खड़ा होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दरअसल, इस ट्रक में खराबी आ जाने के बाद सडक़ पर ही खड़ा कर दिया गया। जिसकी किसी ने सुध नहीं ली है। जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को खासा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, यह ईंटों से भरा ट्रक बीकानेर के व्यस्तम मार्ग रानीबाजार चौराहा मार्ग पर खड़ा है। आसपास के लोगों ने बताया कि बुधवार अलसुबह से यह ट्रक यहीं पर खड़ा हुआ है। इस ट्रक में तकनीकी खामी आने की वजह से इसके चालक व परिचालक ट्रक को सडक़ के बीचोबीच खड़ा कर गए। उसके बाद इस ट्रक की किसी ने सुध नहीं ली है। जिसकी वजह से न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि कभी-कभार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm