बीकानेर: लाखों की हुई लूट मामले में आठ बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 04 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में कोटगेट थाना पुलिस क्षेत्र में ज्वैलर्स के साथ हुई सोने-चांदी की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया तथा अन्य ने इनका सहयोग किया।
गिरफ्तार आरोपियों में बंगला नगर निवासी राकेश जाट, दिनेश विश्नोई और बजरंग धोरा क्षेत्र निवासी मनोज जाट ने इमरान को रोका और उसके साथ मारपीट कर सोने-चांदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। तीनों आरोपी अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़ भागे थे। पुलिस ने सीसीटीवी, स्कूटी के आधार पर लॉकेशन के जरिए इस वारदात में शामिल पांच अन्य जनों को भी गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मिली स्कूटी मेघासर निवासी सत्यनारायण की है जो उसके भांजे राजा उर्फ़ लक्ष्मी नारायण सोनी के पास थी। उसी ने वारदात करने वाले तीनों बदमाशों को स्कूटी दी। वारदात के बाद भागीरथ जाट कार लेकर पहुंचा और तीनों बदमाश उसमें सवार होकर मेघास पहुंचे वहां सत्यनारायण सोनी, विवेक और अमीर के साथ मिलकर सोने चांदी की हिस्सा की। पुलिस लग-अलग टीमों ने रात भर पीछा करने के बाद आठों आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे माल भी बरामद कर लिया गया है। इमरान की दुकान के पास से अमीर भी काम करता था उसे इमरान के आने जाने की पूरी जानकारी थी उसने ही अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm