बीकानेर: जान से मारने के इरादे से लाठी व कुल्हाड़ी से वार, मरा समझ छोड़ भागे बदमाश
बीकानेर अबतक. 04 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर जिले के पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी युवक को मरा समझकर मौके से फरार हो गए। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस आशय की रिपोर्ट आडूरी गांव निवासी घायल के भाई तजू खां पुत्र हनीफ खां ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई नरसिंह स्थित झील पर भेड़-बकरियों को पानी पिलाने के लिए लेकर गया था। आरोप है कि जहां पहले से मौजूद आरोपी अलाबक्श व मोहम्मद हुसैन पुत्र बीरू खां जो कि उसके भाई से आपसी रंजिश रखते थे। आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप लगाया कि आरोपियों ने लाठी व कुल्हाड़ी से उसके भाई पर वार किए। जिसके कारण उसका भाई अचेत होकर नीचे गिर गया। आरोपी उसको मरा समझकर मौके से फरार हो गए। उधर से गुजर रहे महबूब ने उसको इत्तिला दी। उसके भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm