

बीकानेर के श्याम सुंदर ने पैरा वल्र्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मैडल
बीकानेर अबतक. 01 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के श्याम सुन्दर स्वामी और जम्मू के राकेश कुमार की जोड़ी ने बेहत्तरीन प्रदर्शन करते हुए यूरोप के चेक रिपब्लिक में चल रही पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। ईरान के साथ हुए कड़े मुकाबले में भारतीय तीरंदाजों को रजत पदक जीता है। टीम प्रशिक्षक अनिल जोशी ने चेक रिपब्लिक से बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। चैक रिपब्लिक दौरे में भारतीय तीरंदाजों ने अब तक दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक प्राप्त किया है, रिकर्व व कंपाउंड कि महिला व पुरुषों कि टीम ने विश्व कि श्रेष्ठ टीम में अपने आप को शामिल किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm