बीकानेर: सडक़ हादसे में एईएन व उनकी पत्नी की मौत, दो बेटियां गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 30 जून
बीकानेर। हाइवे पर हुए सडक़ हादसे में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता अशोक शर्मा और उनकी पत्नी की इलाज के दौरान बीकानेर में मौत हो गई। जबकि उनकी दोनों बेटियों का इलाज जारी है। यह हादसा नागौर में बाराणी गांव के नजदीक बीकानेर हाइवे पर हुआ। जहां दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि सहायक अभियंता अशोक शर्मा अपने परिवार के साथ कार में जोधपुर जा रहे थे। नागौर में बाराणी गांव के नजदीक बीकानेर हाइवे पर सामने आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि लोग गाडिय़ों में फंस गए। इनको बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि नागौर से दूसरी कार में मनोज नोखा आ रहा था। उसको भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि इसकी कार में पांच जने थे। उनको भी चोटें आई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm