बीकानेर: अंतरिम जमानत पर रिहा हुआ हार्डकोर अपराधी सरेंड करने के लिए वापस नहीं पहुंचा जेल
बीकानेर अबतक. 27 जून
बीकानेर। हाई सिक्योरिटी जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुआ हार्डकोर अपराधी मोडाराम सरेंडर करने के लिए वापस जेल नहीं पहुंचा। ऐसे में जेल प्रशासन ने उसको फरार घोषित करते हुए न्यायालय को अवगत कराया है। जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ के मुताबिक हाई सिक्योरिटी जेल में विचाराधीन बंदी मोडाराम पुत्र तेजाराम शरेरां पुलिस थाना नापासर का रहने वाला है। न्यायालय की ओर से उसको पत्नी के इलाज तथा ऑपरेशन करवाने के लिए 30 दिन की अंतरिम जमानत मई माह में दी गई थी। उसके बाद मोडाराम की प्रार्थना पर न्यायालय ने इस अवधि को 15 दिन और बढ़ा दिया था। लेकिन अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बावजूद आरोपी मोडाराम सरेंडर करने के लिए वापस जेल नहीं पहुंचा। लिहाजा जेल प्रशासन ने जेल मुख्यालय व न्यायालय को स्थिति से अवगत करा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मोडाराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा हुई थी। बीकानेर जेल में कुछ समय रखने के बाद उसको अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया था।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm