

बीकानेर: ट्रक-टेलर खरीद के नाम पर धोखाधड़ी, साढ़े सात लाख रुपयों का लगाया चूना
बीकानेर अबतक. 26 जून
बीकानेर। ट्रक-टेलर की खरीद में धोखाधड़ी का मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। आरोपी न तो बकाया रुपये लौटा रहा है और न ही ठीक से जवाब दे रहा है। पीडि़त खारी चारणान गांव निवासी बनवारीलाल ओड पुत्र पुरखाराम ने इस आशय की रिपोर्ट गजनेर थाने में दी है। घटनाक्रम 5 दिसम्बर 2023 का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मांगीलाल मेघवाल पुत्र कानीराम है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने उससे ट्रक-टेलर खरीदा था। एवज में कुछ रुपये दे दिए तथा शेष राशि तकरीबन साढ़े सात लाख रुपये कुछ समय में देने की बात कहीं थी। आरोप है कि आरोपी न तो उसको बकाया राशि लौटा रहा है और न ही उससे ठीक ढंग से बात कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm