बीकानेर में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
बीकानेर अबतक. 20 जून
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह पीहर से कुछ दिन पहले ही ससुराल आई थी। मृतका के एक बच्ची भी है। मृतका के चाचा ने पति, सास व जेठ-जेठानी पर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
खारड़ा गांव निवासी मनीराम पुत्र तिलोकाराम ने बताया कि उसकी भतीजी कविता पुत्री भंवरलाल नायक की शादी चार साल पहले जालबसर निवासी शिवलाल के साथ हुई थी। कविता पिछले एक साल से अपने पीहर में रह रही थी। उसके 9 माह की बच्ची भी है। 15 जून 2024 को ही वह अपने पीहर से अपने ससुराल जलाबसर आई थी। 18 जून की शाम कविता के ससुराल से फोन आया कि उल्टी, दस्त व बुखार आने की वजह से कविता की मौत हो गई। जब वह गाड़ी कर कविता के ससुराल पहुंचा तो कविता के नाक से खून आ रहा था तथा उसके गले पर चोट के निशां थे। इसी आधार पर चाचा ने ससुराल वालों पर कविता की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm