बीकानेर: पिकअप ने आगे चल रहे ऊंट गाड़े को मारी टक्कर, हादसे में उप सरपंच की मौत
बीकानेर अबतक. 14 जून
बीकानेर। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को पिकअप गाड़ी ने आगे चल रहे ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। हादसे में उप सरपंच की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक खानीसर निवासी मामराज नाई पुत्र ठाकरराम अपने खेत में सूड करने के बाद कृष्ण कुमार, पृथ्वीराज व लीलाधर के साथ गुरुवार की रात को ऊंट गाड़े पर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान अर्जुनसर सडक़ मार्ग पर पीछे से आई पिकअप गाड़ी ने ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऊंट गाड़े पर बैठे लोग उछलकर दूर जा गिरे। इस हादसे में मामराज नाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शेष तीनों घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ऊंट को भी चोटें आई है तथा गाड़ा भी चकनाचूर हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास की ढाणियों से पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक मामराज नाई चक जोड़ ग्राम पंचायत में वर्तमान में उप सरपंच पद पर था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm