बीकानेर: भीड़भाड़ वाले इलाके से एक ही दिन में तीन मोटर साइकिलें पार
बीकानेर अबतक. 12 जून
बीकानेर। पार्किंग के अभाव में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी वाहन सुरक्षित नहीं है। सक्रिय चोरों की वजह से लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक ही दिन में बीकानेर में तीन मोटर साइकिलें चोरी हो जाने के समाचार मिल रहे है। गंगाशहर निवासी तोलाराम शर्मा ने इस आशय की रिपोर्ट कोटगेट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार यानी कल वह केईएम रोड किसी काम से आया था। उसने कोयला गली में सामान लेने के लिए अपनी बाइक खड़ी की थी। जब कुछ देर बाद वापस लौटा तो वहां बाइक नदारद मिली। इसी प्रकार से भादवा लूणकरनसर निवासी प्रमोद भादू खरीदारी के लिए आया हुआ था। उसने कचौड़ी खाने के लिए अपनी मोटर अग्रवाल कचौड़ी वालों के सामने साइकिल खड़ी की थी। खरीदारी कर वह जब वापस लौटा तो उसकी बाइक मौके पर नहीं मिली। इसी प्रकार से गंगाशहर क्षेत्र में सर्वसिद्धी नगर निवासी सहीराम की मोटर साइकिल चोरी हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm