बीकानेर: ट्रक व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में तीन जनों की मौत, एक गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 12 जून
बीकानेर। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक व मोटर साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार तीन जनों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर चार जने सवार थे।
दरअसल, हादसा श्रीगंगानगर जिले में श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर हुआ। बताया जा रहा है कि जहां बीती रात सेना के एक ट्रक व मोटर साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा नेशनल हाइवे पर 28 चक के पास हुआ। हादसा की सूचना पर सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm