बीकानेर: घर में सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आई विवाहिता, मौत
बीकानेर अबतक. 11 जून
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में घर की साफ-सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। खारी गांव निवासी शिवलाल ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बहन सीमा 10 जून को अपने घर में साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान सीमा घर में रखे फ्रीज के निकट पौंछा लगा रही थी। तभी वह करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm