बीकानेर: बीकानेर में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक जने की मौत
बीकानेर अबतक. 09 जून
बीकानेर। बीकानेर में भारतमाला सडक़ पर टोल पर हुई दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट कूदसूं नोखा निवासी रामचन्द्र विश्नोई ने दूसरे ट्रक के चालक पर गफलत व लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना कारित करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई रामेश्वर लाल 7 जून की रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे सूरतगढ़ से ट्रक भरकर नागौर की ओर जा रहा था। कालू सडक़ मार्ग पर टोल नाके के तीन किलोमीटर पहले आगे चल रहे ट्रक के चालक ने गफलत व लापरवाही से अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसकी वजह से दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में उसका भाई रामेश्वरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको लूणकरनसर स्थित सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm