बीकानेर: युवक के साथ मारपीट, मारपीट से युवक की मौत, शव को जबरन जलाने का किया प्रयास, दो महिलाओं समेत छह जने नामजद
बीकानेर अबतक. 06 जून
बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर हत्या करने व शव को जबरन जला देने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो महिलाओं समेत छह जनों को नामजद किया गया है।
दरअसल, यह मामला इस्तगासे के जरिए थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक श्रीकोलायत निवासी संतोष देवी ने इस आशय का इस्तगासा पेश किया है। इस्तगासे में शिवबाड़ी निवासी पुष्पा पत्नी मुकेश कांजर, विक्की पुत्र मुकेश, कंाता पुत्री आलुराम, कुमार पुत्र कांता, बबलू पुत्र गोबरराम, अनिल पुत्र आलुराम तथा दो-तीन अन्य पर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। जिसके कारण मारपीट की वजह से उसके भाई की मौत हो गई तथा उसके भाई के शव को आरोपियों ने जबरन जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm