बीकानेर: दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पकड़ में
बीकानेर अबतक. 06 जून
बीकानेर। बीकानेर के एक गांव में रहने वाली युवती को बहलाफुसला कर हैदराबाद ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हंसराज मेघवाल है। जो कि 24 साल का है। पुलिस के मुताबिक 01 जून को पीडि़ता के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी हंसराज मेघवाल युवती को 13 मई को हैदराबाद लेकर गया। जहां उसे एक स्थान पर रखा। जहां युवती की इच्छा के खिलाफ जाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को पकड़ ही लिया। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना भी करवाया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm