

बीकानेर: होमगार्ड के जवान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
बीकानेर अबतक. 03 जून
बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई। मीणा विहार कॉलोनी हल्दी राम की प्याऊ क्षेत्र निवासी अशोक मीणा पुत्र पप्पू मीणा ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई होमगार्ड में कार्यरत था। जिसकी हल्दीराम की प्याऊ के नजदीक ड्यूटी थी। जो कि रात की ड्यूटी करने के बाद भी सवेरे तक घर नहीं पहुंचा। इस बारे में पता किया तो पता चला कि रात को चौधरी वकतावर सिंह कॉलोनी में अज्ञात वाहन ने उसके भाई को टक्कर मार दी। जिसको अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm