बीकानेर: युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप
बीकानेर अबतक. 25 मई
बीकानेर। रामपुरा गली नम्बर 09 में बंद मकान में मिले शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की मां ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
पुलिस के मुताबिक वल्लभ गार्डन निवासी शोभा कंवर पत्नी हरिसिंह ने मृतक की सास, कोमल, पंकज, भानी, रेखा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना मृतक के मकान रामपुरा गली नम्बर 9 की है। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी मृतक के ससुराल पक्ष के लोग है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे चैन सिंह उर्फ बंटी के सथ पहले मारपीट की। बाद में आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm