बीकानेर: ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
बीकानेर अबतक. 24 मई
बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार को एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। यह गोदाम किसी राजेश मुंझाल का बताया जा रहा है। इस गोदाम में ग्राहकों के पार्सल, स्टेशनरी आदि सामान था। जो पूरी तरह से जल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सवेरे छह बजे कोटगेट पुलिस थानान्तर्गत रानीबाजार स्थित एक ट्रंासपोर्ट कम्पनी के गोदाम में सवेरे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। अचानक सवेरे लगी आग से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा हुआ। रानीबाजार स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग लगी थी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm