बीकानेर: पूर्व सांसद महेन्द्र भाटी की स्मृति में रक्तदान शिविर, रक्तदान करने वालों की उमड़ रही है भीड़
बीकानेर अबतक. 19 मई
बीकानेर। पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह भाटी एवं नरेन्द्र पाण्डे की 21 वीं पुण्य तिथि के मौके पर कमलेश कंवर, रविन्द्र सिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रविवार को पूगल रोड स्थित माखन भोग में मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जरूरतमंद मरीजों को समय पर व आसानी से रक्त सुगमता से मिल सके। इसी उद्देश्य से आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 1500 से 2100 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि ट्रस्ट की ओर से लोगों में ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से बीते पच्चीस सालों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बीकानेर से ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश से लोग रक्त डोनेशन करने के लिए पहुंच रहे है। इस मौके पर पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह भाटी के पुत्र एवं देवीसिंह भाटी के पौत्र श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि ब्लड इंसान की नसों में बहता है। न तो रक्त फैक्ट्री में बनता है और न ही किसी दुकानों में। रक्त तो सिर्फ मानव की धवनियों में ही बनता है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि किसी भी मरीज की जान रक्त के अभाव में न जाएं। इसलिए आमजन को रक्तदान करने के लिए आगे आने की जरूरत है। रक्तदान से मानव का शरीर भी स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm