बीकानेर: नहर में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत
बीकानेर अबतक. 18 मई
बीकानेर। बीकानेर में नहर में डूबने से एक आठ साल के बच्चे की मौत होने के समाचार सामने आ रहे है। दरअसल, मामला छत्तरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत रोजड़ी नहर आरडी 15 के नजदीक का है। जहां आठ साल का बच्चा पानी पीने के लिए नहर में नीचे उतरा। जहां पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा तथा डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्चे को नहर में घंटों तलाशा तब उसका शव रोजड़ी नहर की आरडी 15 के पास मिला।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm