बीकानेर: डाक कंटेनर ने बाइक सवार भजन गायकों को कुचला, दोनों की मौत
बीकानेर अबतक. 16 मई
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत डाक कंटेनर व मोटर साइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक भजन गायक थे। ये दोनों भजन गायब कल सवेरे अपनी बाइक पर रतनगढ़ के लिए निकले थे और बीच रास्ते में सडक़ हादसे का शिकार हो गए। दोनों मृतक कुंतासर गांव के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक डाक कंटेनर जयपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था। पुलिस थाने से एक किलोमीटर पहले डाक कंटेनर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त कुंतासर गांव निवासी हरिराम नायक (30) पुत्र राजाराम नायक और सीताराम मेघवाल (40) पुत्र कानाराम मेघवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त थे तथा अपने एक अन्य दोस्त की शादी में जा रहे थे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm