बीकानेर: मोबाइल पर आखिर ऐसा क्या मैसेज मिला कि सीधे पहुंच गया पुलिस थाने
बीकानेर अबतक. 15 मई
बीकानेर। बगैर किसी ओटीपी के बैंक खाते से 99,999 रुपये निकाल लिए जाने का मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़त के मोबाइल पर मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए और वह सीधे पुलिस थाने जा पहुंचा। साधुणा गांव निवासी पन्नाराम जाट ने नोखा पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी तथा ट्रक ड्राइवरी करता है। उसका बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा नोखा में खाता है। सात मई 2024 को उसके बैंक खाते में एक लाख सत्ताइस हजार रुपये थे। 7 मई की शाम को ही उसके मोबाइल पर 8.13 मिनट से 8.14 मिनट के बीच उसके बैंक खाते से लगातार पांच ट्रांजेक्शन में 99999 रुपए डेबिट होने का मैसेज उसके मोबाइल एप पर आया। उसी दिन उसने साइबर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की। उसके बाद दूसरे दिन साइबर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया। उसके बाद बैंक जाकर उसने अपने खाते को होल्ड करवा दिया था। इस तरह से बिना किसी ओटीपी या लिंक के अज्ञात ने उसके बैंक खाते से उसकी बिना अनुमति के 99999 रुपये निकाल लिए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm