बीकाणा में बरसात व ओलावृष्टि के बाद तपने लगा है तावड़ा
बीकानेर अबतक. १४ मई
बीकानेर। बीकानेर में बीते दिन हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि का असर छू मंतर हो गया है। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ तेज गर्मी सताने लगी है। बता दें कि बीकानेर में सोमवार को दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देरशाम तक जारी रहा था। दोपहर को पहले धीमी रही बरसात ने देखते ही देखते रफ्तार पकड़ ली और झमाझम में तब्दील हो गई। यही नहीं तेज बारिश व हवा के बीच तकरीबन पन्द्रह मिनट तक ओलावृष्टि हुई। जिसकी वजह से एकबारगी काली सडक़े व जमीन सफेद हो गई तथा गलियां दरिया बन गई।
इतनी बरसात व ओलावृष्टि होने के बावजूद मंगलवार को एकबार फिर से गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है। तल्ख व अकरी धूप के बीच सूर्य देव आग उगल रहे है। जिसके चलते वातावरण से नमी छू मंतर सी हो गई है। मंगलवार को वातावरण में नमी की मात्रा महज १५ फीसदी रही। जबकि अधिकतम तापमान बढक़र ४१ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान २८ डिग्री सेल्सियस रहा। आसमां पूरी तरह से साफ है तथा रूक-रूककर १० किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के मिजाज कमोबेश इसी प्रकार के रहने वाले है। १६ मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमां में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जिससे गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm