अक्षय तृतीया पर बरसात होना शुभ संकेत, आज भी बूंदाबांदी की संभावना
बीकानेर अबतक. 11 मई
बीकानेर। अक्षय तृतीया के मौके पर बीकानेर समेत आसपास के क्षेत्र में कहीं अच्छी तो कहीं हल्की तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है। ऐसा बताया जाता है कि अक्षय तृतीया के मौके पर बारिश का होना शुभ संकेत माना जा रहा है।
अक्षय तृतीया के मौके पर दोपहर तक तपिश के बाद मौसम में आए बदलाव व आसमां में घिर आए बदरा से माहौल बदल गया। जो लोग घरों नीचे उतर आए थे, वे वापस छत्तों पर पहुंच गए। शाम होते-होते बड़े-बड़े व ठण्डे छींटों ने काफी हद तक राहत दी तथा देखते ही देखते आसमां बादलों से घिर आया। रात को तेज अंधड़ के साथ बीकानेर समेत आसपास के गांवों व इलाकों में कहीं अच्छी तो कहीं हल्की बारिश हुई। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो शनिवार यानी आज भी गर्मी से राहत मिलेगी।
शनिवार को बीकानेर के आसमां में बादलों के आने जाने का सिलसिला जारी है। बीकानेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बीते दिन हुई बारिश की वजह से वातावरण में नमी बढक़र 28 फीसदी हो गई है तथा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm