बीकानेर की जेल में बंदी के पास फिर मिला मोबाइल
बीकानेर अबतक. 09 मई
बीकानेर। बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद जेल में बंद कैदियों व बंदियों के पास से मोबाइल मिल रहे है। इस आशय की रिपोर्ट जेल प्रहरी अनिल कुमार ने बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बीछवाल स्थित केन्द्रीय कारागृह में चैकिंग के दौरान अबोहर निवासी बंदी रजनीश के पास मोबाइल मिला है। रजनीश एनडीपीएस एक्ट के तहत दस साल की सजा काट रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm