बीकानेर: मारपीट कर गला दबाकर जान से मार देने का प्रयास
बीकानेर अबतक. 27 अप्रैल
बीकानेर। श्रीकोलायत क्षेत्र से बीकानेर पहुंचे एक जने के साथ मारपीट की गई तथा गला दबाकर उसको जान से मार देने का प्रयास किया गया। इस आशय की रिपोर्ट बीठनोक गांव निवासी महावीर प्रसाद ने बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 23 अप्रैल की है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह 23 अप्रैल को बीकानेर आया हुआ था। समता नगर राठी पेट्रोल पम्प के नजदीक आरोपी राणासर (श्रीकोलायत) निवासी श्रवण सिंह पंवार तथा उसके तीन-चार साथियों ने उसके साथ सरियों से मारपीट की। जब वह नीचे गिर गया तो आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका गला दबाकर उसको जान से मार देने का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm