कंगना रनौत का रोड शो, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़
बीकानेर अबतक. 24 अप्रैल


बीकानेर। राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अब बॉलीवुड स्टार एवं हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की एन्ट्री हो चुकी है। कंगना पश्चिमी राजस्थान में रोड शो कर रही है। रोड शो में कंगना ने खासा भीड़ जुटाई है। बता दें कि कंगना पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व पाली में रोड शो कर चुकी है तथा तीसरा रोड शो जैसलमेर में चल रहा है। इसके बाद चौथा रोड शो बाड़मेर में होगा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm