बीकानेर: टैम्पो पर लोहे से लदा ट्रक पलटा, दंपत्ति की मौत
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। टैम्पो पर लोहे से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंपत्ति बेटी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जा रहे थे। ट्रैम्पों में सवार दंपत्ति की मौत हो गई तथा टैम्पो चकनाचूर हो गया।
दरअसल, हादसा यह हादसा जोधपुर में आयुर्वेद अस्पताल व बावड़ी के बीच हुआ। मेड़ता रोड थानान्तर्गत रेण गांव निवासी रामकिशोर आचार्य (48) पुत्र भंवरलाल आचार्य और उनकी पत्नी चुका देवी (45) टैम्पो से जोधपुर जा रहे थे। उनकी बेटी पिंकी ने जोधपुर में मकान बनवाया था। उसी के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए ये दोनों जा रहे थे। कपड़े, बर्तन आदि सामान को टैम्पो में लेकर ये लोग जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रामकिशोर व्यवसायी थे तथा उनको बर्तनों की डिलीवरी देनी थी। जोधपुर में आयुर्वेद अस्पताल व बावड़ी के बीच लोहे तथा रुई से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर टैम्पो पर पलट गया। हादसे में इन दोनों की मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm