

बीकानेर: हनुमान जयंती के मौके पर चमत्कारी श्रीहनुमानजी मंदिर में सुन्दर काण्ड के पाठ, देखें वीडियो
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। श्रीहनुमान जयंती को लेकर बालाजी मंदिरों में सोमवार से ही अनुष्ठान व कार्यक्रम शुरू हो गए है। सोमवार को बेरासर गांव स्थित चमत्कारी श्रीहनुमानजी मंदिर में सस्वर सुन्दर काण्ड पाठ कार्यक्रम आयोजित हुआ। मालानी परिवार बेरासर, नोखा की ओर से आयोजित सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रात को जागरण का आयोजन होगा। सुन्दर काण्ड पाठ में सुन्दर काण्ड मंडली के मनोज कुमावत, पवन साध, मुकेश साध, मनोज दर्जी आदि सुन्दर काण्ड के पाठ कर रहे है। सुन्दर काण्ड पाठ से बेरासर गांव गुंजायमान हो गया। रात को जागरण में बाल व्यास आरती रांकावत तथा अन्य कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। पुजारी हंसराज साध ने बताया कि हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस मौके मंदिर में महाआरती, महाजोत व प्रसादी का आयोजन होगा। दूसरी ओर मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm