बीकानेर में ट्रेक्टर-ट्रोली से लोहे के पाइप पिकअप का शीशा तोड़ जा घुसे अन्दर, दो जने घायल
बीकानेर अबतक. 21 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर में अजब-गजब का हादसा सामने आया है। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाए जा रहे लोहे के पाइप पिकअप गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए अन्दर जा घुसे। हादसे में दो जनों को चोटें आई है। दरअसल, यह मामला बीकानेर के दंतौर कस्बे का बताया जा रहा है। जहां स्थित भारती चौक-बज्जू मार्ग पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि दंतौर कस्बे में बज्जू रोड पर तकरीबन चालीस फीट लम्बे लोहे के पाइप से लदी ट्रॉली को ट्रैक्टर पीछे की ओर धकेल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दरम्यान पीछे से तेज गति से पिकअप गाड़ी आ गई। यह हादसा अचानक इतनी तेजी के साथ हुआ कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे लोहे के पाइप पिकअप गाड़ी का अगला शीशा तोड़ अन्दर तक जा घुसे। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में बैठे नोखा निवासी सचिन पुत्र प्रेमसुख के सिर में चोट आई है। वहीं गोडू निवासी सुन्दर बेनीवाल पुत्र प्रेमप्रकाश के कान के पास चोट आई है। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को खड़ा करवा लिया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm