बीकानेर: रास्ता रोककर की मारपीट, छीना मोबाइल, दो महिलाओं समेत तीन नामजद
बीकानेर अबतक. 20 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थानान्तर्गत युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन जनों को नामजद किया है।
दरअसल, मामला मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 5 निवासी रइसुद्दीन ने थाने में दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक कल यानी 19 अप्रैल की शाम को आरोपी कविता पत्नी केसरीचन्द, संतोष पत्नी पप्पू और पप्पू उर्फ पुरुषोत्तम तथा एक अन्य ने सेक्टर नम्बर पांच में उसका रास्ता रोककर उसके साथ दुव्र्यवहार करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा छीना झपटी करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm