

बीकानेर: यात्रियों से लदी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई
बीकानेर अबतक. 18 अप्रैल
बीकानेर। गुरुवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक यात्रियों से भरी बर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दरअसल, मामला चूरू जिले के रतननगर क्षेत्र के लालसिंहपुरा का है। बताया जा रहा है कि अचानक सडक़ पर आवारा पशु के आ जाने की वजह से बस अपना संतुलन खो बैठी और पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बस में 65 यात्री सवार थे। गुरुवार सवेरे यह बस चूरू के कलक्ट्रेट क्षेत्र से रवाना हुई थी। अभी 10 किलोमीटर का सफर तय किया था कि लालसिंहपुरा के नजदीक यह हादसा हो गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। जबकि इस बस के स्थान पर दूसरी बस की वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रियों को जयपुर के लिए रवाना किया गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm