

बीकानेर के जूनागढ़ की खाई में मिले सोने की बिस्किट…
बीकानेर अबतक. 15 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के जूनागढ़ की खाई में मरम्मत कार्य के दौरान सोने के बिस्किट मिलने का मामला सामने आया है। ये बिस्किट यहां मरम्मत करने वाले मजदूरों को मिले। मजदूरों ने ये बिस्किट जूनागढ़ के सुपरवाइजर के सुपुर्द कर दिए। सुपरवाइजर पर इन सोने के बिस्किटों को खुर्दबुर्द कर देने का अंदेशा है।
इस आशय का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। हालांकि मामले पिछले माह का बताया जा रहा है। प्राचीन म्यूजियम एवं महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट के अकाउंटेंट संजय शर्मा ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 24 मार्च को जूनागढ़ किले की खाई का मरम्मत कार्य चल रहा था। इस दौरान वहां काम करने वाले मजदूरों को सोने के बिस्किट मिले। इन बिस्किटों को मजदूरों ने जूनागढ़ के सुपरवाइजर तिलक नगर निवासी प्रहलाद सिंह राठौड़ के सुपुर्द कर दिए। बताया जा रहा है कि इन सोने के बिस्किट्स पर आरबीपीएल की मुहर लगी थी। आरोप है कि आरोपी प्रहलाद सिंह ने जूनागढ़ की खाई में मिले इन सोने के बिस्किट्स को आज तक न तो सरकार में जमा करवाए और न ही इसकी सूचना दी। आरोप है कि आरोपी ने इन सोने के बिस्किट्स को हड़पने की नियत से इनको खुर्द-बुर्द कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm