बीकानेर: रात को घर में घुस आई एक बिल्ली, बिल्ली के मुंह में…देख रह गए हक्के-बक्के
बीकानेर अबतक. 15 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के कालू पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर के लोग उस समय हक्के-बक्के रह गए। जब उनके घर में एक बिल्ली घुस आई। ये बिल्ली के घुसने से नहीं, बल्कि बिल्ली के मुंह में सात-आठ माह के इंसानी भ्रूण को देख हक्का-बक्का रह गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस आशय की कालू कस्बे की वार्ड19 में रहने वाले बंशीलाल ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 14 अप्रैल की रात को तकरीबन आठ बजे के आसपास उसके भाई सत्यनारायण के घर एक बिल्ली सात-आठ माह का इंसानी भ्रूण लेकर आई और एक कमरे में बैड के नीचे घुस गई। परिजनों ने इस इंसानी भ्रूण को देखा तो इसकी सूचना उसको दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां सात-आठ माह का इंसानी भ्रूण पड़ा हुआ था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm